व्यापारी संघ द्वारा उपमुख्यमंत्री को जोन कमिश्नर हटाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया ।

सी एन आई न्यूज़-पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर-महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री को एक ज्ञापन सोपा गया इसमें व्यापारी संघ में मांग की
नगर पालिक निगम जोन 5 आयुक्त के द्वारा बार-बार समय लेने के बावजूद मुलाकात करने से इनकार किया जा रहा है ।ऐसे में व्यापारी गण एवं आम जनता अपनी समस्याओं से अवगत नहीं करा पा रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें इस जोन 5 से हटाया जावे ।
इसके साथ ही महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा माननीय मंत्री जी से स्मार्ट बाजार योजना के अंतर्गत क्षेत्र को विकसित करते हुए सीसीटीवी कैमरा शौचालय स्पीड ब्रेकर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शामिल कर रखे नगर चौक को सौंदर्य करण करते हुए छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक “जैसे गेड़ी नृत्य सुआ नित्य छत्तीसगढ़ महतारी” के रूप में किया जावे
लाखे नगर चौक से रायपुरा ब्रिज तक “हाई मस्ट लाइट स्मार्ट बाजार ठेले खोमचे वाले को व्यवस्थित कर” क्षेत्र के बाजार को उन्नत बनाया जाए* मंत्री जी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया माननीय श्रीअरुण साव जी को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया

माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देते समय अध्यक्ष विमल बाफना महासचिव राम चौरसिया उपाध्यक्ष राज अग्रवाल वैभव सालुंखे विनोद जैन आदि उपस्थित रहे ।