मांगी पूर्णिमा आदिवासी विकास मेला की तैयारी को लेकर ,अपर कलेक्टर के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की गई बैठक।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर आगामी 24 फरवरी से लेकर, 1 मार्च तक होने वाले मांघी पूर्णिमा आदिवासी विकास मेला की तैयारी को लेकर, आज नगर पालिका प्रांगण में अपर कलेक्टर आर ए कुर्वंशी के नेतृत्व में ,मेला तैयारी को लेकर बैठक की गई जिसमें सभी विभागों को मेला में, स्टॉल लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसमें लगभग 24 विभाग के अधिकारी और, कर्मचारी मौजूद रहे, रतनपुर का यह पारंपरिक मेला आदिवासी विकास मेला के साथ साथ प्रदर्शनी के रूप में भी जाना जाता है ,जिसके लिए शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया जाता है ,और शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाती है,
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से सभी विभागों को एक सप्ताह पूरी जिम्मेदारी के साथ, स्टॉल लगाने के लिए कहा गया है ,लेकिन कुछ भी भाग के द्वारा मेला से कर्मचारी नदारत रहते हैं, मेला के दौरान अक्सर यह देखा जाता है कि, मेला में उद्घाटन और समापन को छोड़कर ,बीच के दिनों में स्टॉल से कर्मचारी नदारत रहते हैं ,जिसके लिए अपर कलेक्टर साहब के द्वारा निर्देशित किया गया है ,वही मेला की रूपरेखा के बारे में नगर पालिका सी एम ओ एचडी रात्रे ने विस्तार से बताया, वही अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने आए हुए, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, और सभी को मिलकर मेल को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की ,इस बैठक में मुख्य रूप से अपर कलेक्टर आर के कुर्वंशी ,कोटा एस डी एम पीयूष तिवारी, तहसीलदार गरिमा सिंह ठाकुर , नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,सीएमओ एच डी रात्रे, थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, जिला चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विजय चंदेल, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,पार्षद नीतू सिह छतरी,पार्षद हकीम मोहम्मद,पार्षद संजय कोसले,समस्त पार्षद गण के साथ साथ नगर पालिका के कर्मचारी एवं, अधिकारी मौजूद रहे।