भाटापारा थोक सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

न्यूज़ रिपोर्टर मोहम्मद इकबाल हनफी
भाटापारा थोक सब्जी मंडी में सोमवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आमतौर पर सुबह 10 बजे तक सब्जी बाजार के अधिकांश स्टाफ अपने घर लौट जाते हैं, जिससे बाजार लगभग खाली हो जाता है। केवल कुछ व्यापारी हिसाब-किताब करने के लिए रुक जाते हैं।यह आग इतनी तेजी से फैली कि मंडी में रखी सब्जियाँ और सैकड़ों प्लास्टिक कैरेट जलकर खाक हो गए। बताया गया कि मंडी की दीवार के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी पास के टिन शेड पर रखे कैरेट्स पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी।आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि लोहे के एंगल और टिन शेड गलकर नीचे गिर गए। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई और अंततः पूरा शेड ढह गया।बगल में थोक मंडी अध्यक्ष पटेल जी का कार्यालय था, जहाँ लैपटॉप, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर रखा था। यह सब आग की चपेट में आ गया। हालांकि, खातों से जुड़े कागज़ात सही-सलामत निकाल लिए गए, लेकिन बाकी सामान नष्ट हो गया।सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य और भीड़ नियंत्रण में सहयोग किया।प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
