पांच हाथियों का दल वन विभाग आफिस से 200मीटर दूर मेन रोड में सुबह सात बजे रिहायसी इलाका में विचरण करते हुए दिखे।
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट: विगत कई दिनों से पांच हाथियों का दल ग्राम पंचायत कुम्हारी,घुसरिया,चिचगोहना, मनौरा के किसानों का सैकड़ो एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है नुकसान का मुवावजा पाने के लिए किसान वन विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी पीड़ित किसान को मुवावजा विभाग के द्वारा नहीं दिया गया है वहीं आज सुबह सात बजे वन विभाग आफिस से 200मीटर की दूरी में रहायसी इलाका में पांच हाथियों को विचरण करते हुए देखा गया लेकिन वन विभाग के कोई कर्मचारी उस वक्त वहां उपस्थित नहीं था, लोगो में दहशत का माहौल है।