ग्राम ठाकुर दिया खुर्द में भव्य श्री राम कथा भजन का आयोजन। श्री राम के मार्ग पर चलने से जीवन होगा कृतार्थ।
ग्राम ठाकुर दिया खुर्द में श्री राम कथा भजन उत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य श्री राम कथा व भजन का आयोजन किया जा रहा है अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को किया गया था उसी को याद करते हुए ग्राम ठाकुर दिया खुर्द में भव्य श्री राम कथा व भजन का आयोजन किया जा रहा है जो लगातार 22 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा इस आयोजन में आए हुए भक्त जनों के लिए कौशल्या भंडारा का भी आयोजन किया गया है जो दिन के 12:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगातार भोजन प्रसाद ग्रहण किया जाता है इस कार्यक्रम के संयोजक और ग्राम ठाकुर दिया खुर्द के सरपंच मनोज सिन्हा ने बताया कि ग्राम में एक भव्य राम कथा का आयोजन करना है सभी युवा उत्साही सदस्यों ने एक ही स्वर में हां बोलकर भव्य आयोजन ठाकुर दिया में किया जा रहा है इस राम कथा में कथा के साथ-साथ भजन भी किया जा रहा है और लगभग 15 आसपास की मंडलीय को बुलाया गया है जो भगवान श्री राम की कथा का सुंदर वाचन व भजन करेंगे। ग्राम ठाकुर दिया कि महिला समिति के द्वारा भी कौशल्या भंडारा में भरपूर सहयोग किया जा रहा है।

