भीखम यादव के नेतृत्व में भाटापारा से 10 गाड़ियों का काफिला, रायपुर में मंत्री गजेंद्र यादव के सम्मान में पहुंचे

0

मोहम्मद इक़बाल हनफी, भाटापारा न्यूज रिपोर्टर 

भाटापारा:- छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव के सम्मान में रविवार को रायपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाटापारा परिक्षेत्र से यादव समाज के सैकड़ों सदस्यों ने तहसील प्रमुख भीखम यादव के नेतृत्व में 10 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचकर मंत्री का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

इस सम्मान समारोह में प्रदेश भर से यादव समाज के हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव के निर्देशन और प्रदेश महासचिव सुरेश यादव के मार्गदर्शन में किया गया।

मंत्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान पूरे समाज का है। उन्होंने कहा कि वह पद पर रहते हुए पिछड़े वर्ग, किसानों और सामाजिक न्याय के लिए काम करते रहेंगे।

इस मौके पर यादव समाज के प्रदेश महासचिव सुरेश यादव, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, तहसील अध्यक्ष भीखम यादव, शहर अध्यक्ष तरुण यादव सहित धनु यादव, विजय यादव, जिला महामंत्री सुखदेव यादव, कैलाश यादव, लखन यादव, संजय यादव, पुरान यादव, शेषनारायण यादव, मन्नू लाल यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि गजेंद्र यादव का कैबिनेट मंत्री बनना न केवल यादव समाज बल्कि पूरे पिछड़े वर्ग के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *