खुज्जी विधायक भोलाराम साहू पहुंचे कईयों गांव संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता में

0

चाभुक नाला+महाराजपुर++पंड्री पथरा+ देवरी+ दैहान

शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक भोलाराम साहू

सड़क चिरचारी = बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चाबुकनाला. महराजपुर.पंडरी पथरा. दैहान, देवरी. आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक भोलाराम साहू थे, साथ में जिला आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी जी ब्लाक सचिव अमित अग्रवाल जी जनपद सदस्य भुनेश्वरी जिला सचिव सलेंद्री सिन्हा तिरलोचन साहू सीमा निषाद जी अनुज पूना राम जी रेवा राम जी
ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश यादव ज
सरपंच लीला बाई कोठरी मिलापदास जी न सरपंच आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
संकुल संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं वर्ग हेतु विभिन्न खेल स्पर्धा रखी गई।दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद ,रिले रेस, गोली चम्मच रेस, आलू दौड़ ,सुरीली कुर्सी आदि खेल शामिल रहा।
विधायक भोलाराम साहू को बैच , प्रतीक चिन्ह , श्रीफल भेटकर स्वागत सम्मान किया गया।विधायक भोलाराम साहू ने कहा की खेलकूद को बढ़ावा देने प्राइमरी स्तर तक खेल की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे राज्य और देश में खेल के माध्यम से प्रतिभागी अपनी पहचान बना सके।खेल कूद के साथ बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त भी होनी चाहिए,इससे शारीरिक,बौद्धिक विकास हो सके।श्री साहू ने आगे कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।खेल में भी हमारे बच्चे आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ,इसलिए सभी बच्चे मेहनत से खेलते हुए आगे बढ़े।इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण , एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *