नववर्ष का स्वागत करने मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ ,

नववर्ष का स्वागत करने मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ ,
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -नववर्ष 2024 का स्वागत लोगों द्वारा अपने -अपने अंदाज में कर रहे है ।
रायपुर -गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल की महिलाएं धमतरी के गंगरेल बांध के छोर मे स्थित ओना कोना गांव में प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर शिवमंदिर में दर्शन कर देश ,प्रदेश, समाज एवं सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना करी ।
धमतरी से लगभग 35 कि.मी.की दूरी पर गंगरेल बांध के छोर में ओना कोना गांव में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर हस्तकला कृति के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है ।
महिला मंडल की सभी महिलाओं ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शामिल रहीं,श्रीमती आशा बावला,श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती प्रेमलता शर्मा,श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती ममता भार्गव, श्रीमती राजलक्ष्मी शर्मा, श्रीमती नगीना जोशी ।

