दूरस्थ अंचल गहनगट्टा में केंद्र स्तरीय खेल का हुआ आगाज़, विधायक मंडावी ने परेड का लिया सलामी
दूरस्थ अंचल गहनगट्टा में केंद्र स्तरीय खेल का हुआ आगाज़, विधायक मंडावी ने परेड का लिया सलामी
मानपुर/औंधी – कोरोना काल के लंबे समय बाद स्कूलों में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन लगातार जिले में कराया जा रहा है जिसमें संकुल स्तरीय खेल समाप्ति के बाद केंद्र स्तरीय खेल कराया जा रहा है तत्पश्चात विकासखंड स्तरीय तथा जिला स्तर पर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मानपुर विकासखंड के ग्राम बोगा फुलकोड़ो में किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में केंद्र स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन औंधी तहसील के बागडोंगरी पंचायत अंतर्गत गहनगट्टा में संचालित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्रशाह मंडावी शामिल हुए उन्होंने खेल प्रतियोगिता का विधिवत स्वागत किया तथा परेड का सलामी लिया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, सुखम बाई खरे, घसिया राम नाग, रामकेवल विश्वकर्मा, देवानंद कौशिक, सरपंच टामन रावटे, दल्लू राम पद्दा, चैतु राम पद्दा, संकुल प्राचार्य खोमराज रामटेके, डीपी ठाकुर, घनश्याम लोनहारे, रमेश तारम, मंगलू राम, पूना राम देहारी, भारत यादव, सालिक राम भूआर्य, पुष्पा आतराम, बाला राम मंडावी, धनशाय जांगी, नाजुक तारम, प्रकाश गवरना सहित समस्त संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिकाएँ, प्रतिभागी बच्चे तथा सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर विधायक मंडावी ने बच्चों को नव वर्ष पर शुभकामनाएं प्रेषित किया तथा बच्चों को खेल का महत्व बताया उन्होंने बच्चों से खेल के संबंध में वार्ता किया एवं खेल के लाभ के बारे में बच्चों से बातचीत किया तथा खेल को हार जीत के इतर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विधायक मंडावी ने खेल को बौद्धिक शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अति आवश्यक बताया उन्होंने यह भी कहा की वर्तमान में खेल के क्षेत्र में अच्छा करियर भी बनाया जा रहा है खेल के माध्यम से शासकीय क्षेत्रों में भी लाभ के अवसर प्राप्त होते है। आप सभी ईमानदारी से कड़ी मेहनत कर खेल के दिशा में आगे बढ़े यही शुभकामना है।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में पहुंचे जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तथा विधायक प्रतिनिधि घसिया राम नाग ने भी प्रतिभागी बच्चों को संबोधित किया एवं उन्हें खेल के क्षेत्र में करियर के लिए बन रहे अवसर तथा शारीरिक मानसिक तथा बौद्धिक विकास के प्रति खेल के महत्व को बताया।
केंद्र स्तरीय खेल में विभिन्न सात संकुलो के प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया जिसमें संकुल औंधी, जामड़ी, सारखेड़ा, नवागांव, बाग डोंगरी, गढ़डोमी तथा संकुल पेंदोड़ी के बच्चों ने भाग लिया। विधायक के इस दौरान गोला फेंक प्रतियोगिता में हाथ आजमाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।