रास्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम पंजाब रवाना

रास्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम पंजाब रवाना
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर….. 70 वी रास्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ की महिला कबड्डी टीम आज रूपनगर पंजाब के लिए रवाना हुए इस संबंध में जानकारी देते हुए पेंड्रा कबड्डी संघ अध्यक्ष रामलाल खुराना ने बताया कि 70 वी रास्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 दिसम्बर तक रूपनगर पंजाब में आयोजित किया जाएगा इस प्रतियोगिता में भाग लेने आज ट्रैन से टीम रवाना हुवे रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पेंड्रा श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते के हाथों खिलाड़ियों को ट्रैकशूट व कबड्डी किट का वितरण किया गया
और रास्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी टीम में- छाया चन्द्रवंशी (कप्तान), भुनेश्वरी ,प्रियंका धुर्वे, संजू देवी ,अनामिका राज, सरिता प्रजापति, सब्बो मुस्कान, कंचन देवांगन, कांति पटेल, किरण पात्रों, वंदना, शशिकला आदि टीम में शामिल है टीम के कोच कौशल कश्यप व मैनेजर पीताम्बर पोर्ते है खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष हरि पटेल, दिनेश चंद्रवंशी,छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव बसंत शर्मा,कोषाध्यक्ष अवधराम चंद्राकर,अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा , सचिव प्रदीप यादव,नवीन मिश्रा सचिव जिला कबड्डी संघ पेंड्रा आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है
