संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन, कलेक्टर ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
मोहला 26 नवंबर 2023। संविधान दिवस के अवसर पर आज तहसील कार्यालय मोहला में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना का वचन कर शपथ लिया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि संविधान ने हमें सामान रूप से संवैधानिक अधिकार प्रदत्त किया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव, जाति धर्म, लिंग भेद, के सभी नागरिकों को समान रूप से संवैधानिक अधिकार प्रदत्त करता है। हमें नैतिकता के साथ संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट