पिथौरा आत्मानंद स्कूल में बम फटाका फोड़ने के मामले को लेकर मीटिंग संपन्न।कई बच्चों और शिक्षकों को मालूम है नाम। पर डरते हैं नाम लेने से।

0

पिथौरा आत्मानंद स्कूल में बम फटाका फोड़ने के मामले को लेकर मीटिंग संपन्न।कई बच्चों और शिक्षकों को मालूम है नाम। पर डरते हैं नाम लेने से।

21 नवंबर दिन मंगलवार को 9:00 बजे के करीब स्वामी आत्मानंद स्कूल के शौचालय में एक बम फटाका फूटता है जिसमें दो बच्चे घायल होते हैं इसी का संबंध में आज 22 नवम्बर बुधवार के दिन मीटिंग रखा गया जिसमें पालक समिति विद्यालय समिति स्कूल के शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल के कई ऐसे शिक्षक है जिन्हें उन बच्चों का नाम मालूम है यह बात मीटिंग में कही गई है परंतु शिक्षकों के द्वारा स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया जा रहा है जबकि विद्यार्थियों ने दो छात्र का नाम स्पष्ट रूप से शिक्षक को बताएं हैं आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को कई मामलों में विद्यार्थियों के द्वारा कई बार धमकी भी दी जा चुकी है।कई ऐसे पालक हैं जो इस मामले को ठंडा बस्ती में जाना नहीं देना चाहते।कार्रवाई की मांग कर रहे हैं पर प्राचार्य विद्यालय समिति अब तक की कोई निर्णय नहीं लिया गया है मीटिंग में यह कहा गया है कि उन बच्चों के पालकों को बुलाकर समझाइए दी जाएगी कि भविष्य में ऐसी गलती ना हो पर आपको मैं बता दूं कि इनमें से कई ऐसे बच्चे हैं जो दो-तीन बार पूर्व में लिखित दे चुके हैं कि हम ऐसी गलती नहीं करेंगे फिर उन पर कार्यवाही क्यों नहीं? जबकि यह मामला प्राचार्य के द्वारा पिथौरा पुलिस थाना को सौंप दिया गया है अब यह देखना होगा की समझाइए दी जा रही है कि यह मामला थाने में जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *