आंवला नवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
आंवला नवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
खरोरा :– कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आज आंवला नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया- ।सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में कन्याभारती एवं बालभारती के बहनों द्वारा आंवला नवमी मनाया। इस मौके पर प्राचार्य अश्वनी पाटकर व विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु ,भगिनी की मौजूदगी में आंवला पेड़ की पूजा की गई व आंवला पेड़ को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प किया गया। आंवला नवमी पर्व आंवला पेड़ की पूजा- अर्चना कर उसकी छांव के नीचे सामूहिक भोजन किया गया । विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष नवमी के दिन आंवले पेड़ के नीचे अमृत की वर्षा होती है। अक्षय नवमीं का शास्त्रों में वही महत्व बताया गया है जो वैशाख मास की तृतीय यानी अक्षय तृतीया का महत्व है । आंवला भगवान विष्णु का अत्यंत फल है और आंवला के वृक्ष में सभी देवी देवताओं निवास भी करते हैं । इसीलिए इस वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती है आंवला के पेड़ की 11 बार हाथ जोकर परिक्रमा किया जाता हैं । । विद्यालय की समस्त दीदीओ और आचार्य गण एव छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
बाईट-1 अश्वनी पाटकर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर