9 नवम्बर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
9 नवम्बर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
- –
-खरोरा;- 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर तथा शासकीय हाईस्कूल भडहा जिला रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान करने के लिए प्रेरित करने तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली शाला प्रांगण से शुरू होकर गांव के गली मोहल्लों चौक चौराहों तक मतदाता जागरूकता नारों के साथ बाजार चौक पर पहुंचा। - बाज़ार चौक पर शिक्षकों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के पैरालीगल वालिन्टियर द्वारा आम लोगों से अपील की गई कि वे अपने काम से समय निकाल कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर जरूर जाएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें प्रजातंत्र को मजबूत करें। साथ ही इस अवसर पर नालसा के विभिन्न योजनाओं व नालसा निशुल्क विधिक सलाह सहायता योजना तथा नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,महिला हेल्प लाइन नंबर 181,के संबंध में जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान में पैरालीगल वालिन्टियर शंकर लाल साहू, तुलेश्वर साहू, प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर दीवान व्याख्याता श्री कृष्ण कुमार वर्मा, श्री लिलेश्वर पटेल श्री ललित कुमार बनारसी श्री मती रश्मि मैडम मिनी मैडमजी वरिष्ठ नागरिक श्री शंकर लाल दीवान सहित छात्र छात्राएं व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हूए। न्याय सबके लिए।