पिथौरा/- विकास खंड पिथौरा में मानव श्रृंखला निर्माण कर मतदाताओं को जागृत करने का प्रयास।

0

पिथौरा/- विकास खंड पिथौरा में मानव श्रृंखला निर्माण कर मतदाताओं को जागृत करने का प्रयास।
————————-0———————— विकास खंड पिथौरा में आगामी 17 नवंबर को आयोजित विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागृत करने व 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए स्वीप अर्थात सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रविराज ठाकुर व जिला परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नितिन ठाकुर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पिथौरा महेन्द्र राज गुप्ता के निर्देशन में पुष्प वाटिका से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पिथौरा तक वृहद रुप से मानव श्रृंखला का रचना कर आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को सौ फीसदी मतदान करने हेतु जागृत करने का सफलतापूर्वक प्रयास किया गया । मानव श्रृंखला में खड़े 11वी , 12 वी के बच्चों ने अपने साथ चुनाव आयोग के लोगो के साथ मतदान जरुर करे स्लोगन लिखे कागज लटका कर हरेक नागरिक को वोट देना अनिवार्य है इससे हामरी प्रजातंत्र मजबूत होता हैं का सन्देश दिया।
कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने व आयोजन में नगर पंचायत के सी एम ओ, स्वीप के नगर नोडल शेखर शुक्ला तथा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल, परियोजना अधिकारी एफ ए नंद, नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता उप अभियंता हेमन्त पिसदा, लेखापाल खिलेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पिथौरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल पिथौरा शिवा आई टी आई टेका , राम दर्शन बी एड कालेज जगहोरा के बच्चों तथा नगर पंचायत पिथौरा के सफाई संगवारी वह महिला स्वसाहयत समूह के साथी द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया जो बहुत ही प्रेरणादायी रहा। श्रृंखला निर्माण के दौरान पुलिस विभाग पिधौरा ने ट्राफिक सम्हालने व व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
बच्चों के द्वारा नागरिकों को नारे बाजी कर के मतदान हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रुपलाल सिन्हा , मुकेश निषाद,नेम पटेल, प्लेस मेन्ट कर्मचारी का विशेष योगदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *