विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कुछ आदतन अपराधियों के ज़िलाबदर प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किए गए
रायपुर पुलिस
04.11.2023
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कुछ आदतन अपराधियों के ज़िलाबदर प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें से दिनांक 01.05.2023 को 02 बदमाशों के जिला बदर के आदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा पारित किया जा चुका है।
प्रस्तुत प्रकरणों में से आज पुनः 03 आरोपियों के प्रकरणों की प्रक्रिया पूरी होने पर ज़िला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा इनके ज़िलाबदर हेतु आदेश जारी कर दिये गये हैं। इस प्रकार कुल 05 बदमाशों के जिला बदर आदेश पारित किया जा चुका हैं। इन्हें रायपुर और रायपुर के सरहदी ज़िलों में रहने, आने-जाने की मनाही होगी।
1. अर्जुन पाटले पिता अजन पटले उम्र 25 वर्ष साकिन मानिकचोरी थाना अभनपुर जिला रायपुर
2. लक्ष्मण दीप उर्फ़ बाबू पिता प्रकाश दीप उम्र 25 वर्ष साकिन काली नगर पुलिस सहायता केंद्र के पास थाना सिविल लाइन जिला रायपुर
3. छोटू सोना पिता गणेश सोना उम्र 25 वर्ष साकिन जगन्नाथ नगर थाना पंडरी जिला रायपुर
उक्त आरोपियों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर तथा सीमावर्ती जिला दुर्ग, धमतरी,महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार के सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।
- अर्जुन पाटले पिता अजन पटले उम्र 25 वर्ष साकिन मानिकचोरी थाना अभनपुर जिला रायपुर के विरूद्ध थाना अभनपुर में वर्ष 2015 से वर्ष 2021 के बीच मारपीट, हत्या, डकैती, गुंडागर्दी करना, अवैध वसूली करना, अवैध रूप से शराब बिक्री करना एवं अवैध हथियार रखना जैसे संगीन अपराध 09 अपराध थाना अभनपुर में पंजीबद्ध हुए है।
- लक्ष्मण दीप उर्फ़ बाबू पिता प्रकाश दीप उम्र 25 वर्ष साकिन काली नगर पुलिस सहायता केंद्र के पास थाना सिविल लाइन जिला रायपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में वर्ष 2012 से वर्ष 2023 के बीच मारपीट करना, चाकूबाजी, हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध 08 अपराध थाना सिविल लाईन में पंजीबद्ध हुए है।
- छोटू सोना पिता गणेश सोना उम्र 25 वर्ष साकिन जगन्नाथ नगर थाना पंडरी जिला रायपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में वर्ष 2014 से वर्ष 2022 के बीच गाली गलौच करना, मारपीट करना, चाकूबाजी, लूट, अवैध रूप से शराब की बिक्री करना एवं अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध 10 अपराध थाना सिविल लाईन में पंजीबद्ध हुए है।