छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर-केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली एवं अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसबीआई कॉर्पोरेट सेंटर मुंबई के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 के दौरान मनाया जा रहा है | इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” थीम पर मनाया जा रहा है | छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय नवा रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ श्री अरविन्द मित्तल महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर किया गया | इस अवसर पर संस्था प्रमुख की तरफ से सत्यनिष्ठा की शपथ बैंक के अध्यक्ष श्री आई.के गोहिल द्वारा ली गयी |
इस अवसर पर बैंक के श्री विजय कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (प्रशासन), अजय कुमार निराला (महाप्रबंधक, परिचालन), श्री जी.एन मूर्ति (सहायक महाप्रबंधक), श्री कमलेश कुंदन(सहायक महाप्रबंधक) श्री मनोज उस्तान, श्री शिशिर शुक्ला, श्री हरविंदर सिंह,श्री डी.के धुव्र, श्री विपिन चंदेल,श्री संजय गोयल, श्री पी.जे बेदी, श्रीमती दीपशिखा, श्रीमती मेघा श्रीवास्तव, श्री यशवंत अग्रवाल, श्री नवीन शर्मा ,श्री सुधीर पाल, अभिलाष अवस्थी,सहित बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे | इस दौरान बैंक की सभी 614 शाखाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।