थाना मुजगहन क्षेत्रंातर्गत डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले की अद्यतन जानकारी

0

रायपुर पुलिस

दिनांक 03.11.23

थाना मुजगहन क्षेत्रंातर्गत डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़ा मामले की अद्यतन जानकारी

 थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में करोड़ों रूपये की किये है फर्जीवाड़ा।

 प्रकरण में अब तक कुल 11 आरोपियांे को किया जा चुका है गिरफ्तार।

 आरोपी मनसूर सलीम है मूलतः जिला बैंगलोर कर्नाटक का निवासी।

 प्रकरण में अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये किये गये है जप्त।

 अलग – अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को भी कराया गया है होल्ड।

 इस प्रकार कुल 03 करोड़ 52 लाख रूपये कराये गये है जप्त एवं होल्ड़।

 प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अन्य राज्यों में टीमें रवाना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के किये जा रहे है, हर संभव प्रयास।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण- प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के ईरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में 05 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 02 आरोपियों को हैदराबाद, 02 आरोपी को बैंगलोर तथा 01 आरोपी को मुंबई से इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी कर्नाटक निवासी मनसूर सलीम के बैंक खाते में 99,31,974/- रूपये प्राप्त कर अपनी भाई के खाते में ट्रांसफर करना बताया गया। जिस पर आरोपी मनसूर सलीम को गिरफ्तार किया गया है। 

    प्रकरण में अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये जप्त करने के साथ ही अलग - अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है, इस प्रकार कुल 03 करोड़ 52 लाख रूपये जप्त एवं होल्ड़ कराया गया है। 

    प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियांे की पतासाजी हेतु पृथक-पृथक टीमें बनाकर कई राज्यों में रवाना किया गया है। आरोपियों द्वारा बैंक को जो आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है उस दिशा में रकम बरामद करने एवं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी:- मनसूर सलीम पिता अब्दुल उम्र 51 साल निवासी म0न0 41, 12वां मेन रोड बिटियम ले-आउट फर्स्ट स्टेज बैंकलोर थाना एसजी पालिया जिला बैंगलोर कर्नाटक।

*कार्यवाही में थाना मुजगहन से उपनिरीक्षक हरि प्रसाद देवता, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से आर. प्रमोद बेहरा, मोह. राजिक, पुरूषोत्त्म सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed