बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी रंजीत वासनिक ने किया विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी रंजीत वासनिक ने किया विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क
सी एन आई न्यूज
सिवनी- दिनांक 1 नवंबर विधान सभा क्षेत्र सिवनी के अंतर्गत छपारा ब्लाक में आज बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी रंजीत वासनिक के द्वारा लगातार गांव गांव घर घर जाकर अपने विधान सभा क्षेत्र के परिवार जनों से अपने गांव का अपने क्षेत्र का अपने जिले का विकास के जनकल्याण के लिये और देश तथा प्रदेश को मजबूत नेतृत्व देने के लिये बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करें।
इस आशय की बात सिवनी विधानसभा से बसपा,गोंगपा गठबंधन के प्रत्याशी रंजीत वासनिक जी ने अपने विधान सभा क्षेत्र के तिनसा चंदेनी जोगीवाडा साल्हेगढ खेरी बकोड़ा सिवनी जामुनटोला धूलबजा आदि विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश की दो राजनेतिक पार्टियों हम पर शासन करती आई है फिर भी इन 75 सालों में में बेरोजगारी चरम सीमा पर है हमारे जिले में युवाओं के लिए उद्योग नही है बच्चों को पढ़ने के लिए उन्नत शिक्षा व्यवस्था नहीं है स्कूल है तो पर्याप्त शिक्षक नहीं किसान आज भीं परेशान है अपने खेतों में बिजली पानी के लिए इसलिये आप अभी से संकल्पित हो जाये और बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को वोट स्वयं भी दें और अपने नाते रिश्तेदारों से भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को वोट देने के लिये अवश्य कहें। इस दौरान गोंगपा को गांव गांव में सभी वर्गो के लोगों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है इस अवसर पर गोंगपा पदाधिकारियों में मुख्यरूप से सदम सिंह वरकड़े जनपद अध्यक्ष छपारा संतोष मसराम कार्यवाहक अध्यक्ष गोंगपा सिवनी लालचंद धुर्वे उपाध्यक्ष गोंगपा सिवनी रावेन शाह उईके जिला प्रवक्ता तारिक खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सकत धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष छपारा संतराम भलावी जनपद सदस्य छपारा सुखराम वरकड़े जिला सलाहकार रामचंद टेकाम जिला महासचिव गयालाल उईके रमनसिंह अरेवा अनिरुद्ध धुर्वे ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष छपारा डॉ.चंद्रमोहन मर्सकोले सेक्टर अध्यक्ष बंडोल एवं समस्त जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं बड़ी संख्या में मतदाता बंधुओं की उपस्थित रही।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट