गणपति बेटिंग एप में आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करने वाला अरोपी जगदीश सोनी गिरफ्तार
रायुपर पुलिस
दिनांक 01.11.2023
गणपति बेटिंग एप में आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करने वाला अरोपी जगदीश सोनी गिरफ्तार
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 31.10.2023 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत गायत्री ज्वेलर्स के सामने एक व्यक्ति आई.डी. लेकर मोबाईल फोन से सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सटोरियो को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश सोनी निवासी मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में गणपति नाम एप्लिकेशन में आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर आरोपी जगदीश सोनी को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 8,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिरहसौद में अपराध क्रमांक 626/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07(1) का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- जगदीश सोनी पिता किशोर सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन रायपुर न्यू राजेन्द्र नगर पवन विहार कांलोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर हाल मंदिर हसौद चौक गायत्री ज्वेलर्स थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर