अंतराष्ट्रीय रेफरिंग एवं कोचिंग सेमिनार में प्रदेश के 4 प्रशिक्षकों ने भाग लिया
अंतराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन एवं एवं भारतीय कुराश महासंघ के सँयुक्त तत्वाधान में सहारनपुर ( उत्तर प्रदेश ) में आयोजित अंतराष्ट्रीय कुराश रेफरिंग एवं कोचिंग सेमिनार का आयोजन 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 कुराश प्रशिक्षकों ने स्टार 1 ग्रेड रेफरिंग की परीक्षा पास की , प्रशिक्षकों में आदित्य सिंह, बैजनाथ गुप्ता , वर्षा मिरी , ओमप्रकाश मिश्रा वही आशीष यादव ने नेशनल रेफरी की परीक्षा पास की , प्रशिक्षकों एवं रेफरी को प्रशिक्षण देने हेतु विशेष रूप से ईरान से अंतराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन सचिव रेजा नासिरी वही उज्बेकिस्तान से ओलमजोन रोवशोनोव उपस्थित थे, प्रशिक्षकों की इस सफलता पर अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर ,भारतीय कुराश महासंघ संरक्षक (बागपत सांसद) सत्यपाल सिंह , भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष राजन वर्गीस , भारतीय कुराश महासंघ उपाध्यक्ष परीक्षित डागर ,भारतीय कुराश महासंघ महासचिव विक्रांत कश्यप , ,भारतीय कुराश महासंघ के कोषाध्यक्ष शिवाजी सालुंके , भारतीय कुराश महासंघ के तकनीकी कमीशन सदस्य सोमबीर सिंह , राकेश सोलंकी , राहुल व्यास, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।