वनांचल दूरस्थ डीडासराई में पूरे हर्षोल्लास एवम धूम धाम से सम्पन्न हुआ छठवां वर्ष का दशहरा उत्सव

0

कोरबा- जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपहरी के अंतर्गत ग्राम डीडासराई में 24अक्टूबर को पूरे हर्षोल्लास एवम धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया जिसमे इस क्षेत्र के सभी लोग जो बाहर नही जा पाए थे वह अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ शामिल होकर कम खर्चे में परिवार सहित आनंद उठाए है श्री राम चरित मानस समिति डीडासराई एवम सेवाभावी लोगों के बहुमूल्य सहयोग से छठवां वर्ष भी धूमधाम एवम हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया इस कार्यक्रम के संरक्षक ज्ञानिक राम राठिया द्वारा इस गांव के लोगों को लेकर इस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य अपने नजदीक में कम खर्चे में सपरिवार आनंद उठा पाना।इस कार्यक्रम में सुबह गांवों के बुजुर्ग सियान,समिति एवम मुख्य अतिथि अशोक मिश्रा जी द्वारा शस्त्र पूजन कर उद्बोधन प्राप्त हुआ

जिसके पश्चात् एक श्री प्रेमदास, पतंग सिंह, बसंतलाल जी द्वारा एक दोहा श्री राम चरित मानस का पाठ करते हुए महिलाओ का कीर्तन भजन प्रतियोगिता शुभारंभ होकर दिन भर चला,इस कार्यक्रम में गढ़ उपरोड़ा के आचार्य बच्चे भी शामिल रहे जो अपना कीर्तन का शुभारंभ ओंकार मंत्र गायत्री मंत्र जाप से किए,जिसमे 9गांवों की मातृ शक्ति शामिल होकर सफल बनाई,उसके शाम को सभी दर्शकों को गांवों द्वारा भंडारा में प्रेम पूर्वक भोजन करा कर ही श्री राम लक्ष्मण मां सीता हनुमान जी का आकर्षक झांकी को गांवों के ही करमा नृत्य के साथ जोरदार स्वागत करते हुए द्वारा रावण दहन कर श्री राम झांकी का सामूहिक आरती कर डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर गढ़ कटरा मंदिर के पुजारी धनी दास जी एवम हरी शंकर यादव जी का सुंदर उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसके बाद डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें डांस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 66 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया था ,जिसमे ग्रुप डांस प्रतियोगिता में शिवम ग्रुप को प्रथम,एकल में ज्योति महंत एवम कीर्तन प्रतियोगिता में जाता डांड प्रेम बाई राठिया को निर्णायक टोली द्वारा घोषित किया गया इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत दूर दूर से आए थे।जिसके अध्यक्ष राजाराम कंवर एवम पुसराम,राजेश्वर सिंह,राजेंद्र अंतुलाल एवम इस कार्यक्रम के मंच संचालक डा कृष्णा कुमार कंवर,चंद्रा कुमार (एकल अभियान कार्यकर्ता) द्वारा किया गया।

सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ़ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *