प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू मे एक ही दिन मे चार प्रसव

0

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू मे एक ही दिन मे चार प्रसव

कोरबा-दूरस्थ वनांचल सुदुर क्षैत्र मे अवस्थित स्वास्थ्य केन्द्र वनवासियो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह स्वास्थ्य केन्द्र नित दिन उपलब्धि और सफलता और कामयाबियो का कीतिऀमान गढते जा रहा है.इस सफलता और कीतिऀमानो मे एक नई उपलब्धि गत रात जुड गया जब एक ही दिन यहाँ चार पॖसव कराया गया.इसमें एक पॗसव के लिये पॗसव पीडा के साथ सुदुर क्षैत्र चिरईझंुझ से आई जिसका पॖसव भोर3बजे कराया गया इसके तत्काल बाद7बज कोसमहुआ से तत्पश्चात1बजे काटाद्वारी से और शाम 5बजे साखो से आये केस का सुरक्षित पॖसव कराया गया इन सभी पॖसव का संपादन सुरक्षित और जोखिम रहित कराने मे श्रीमती आर बी.गौतम (आर.एम.ए.)रुपा. मंजूरानी.मीता और सिलेना द्वारा कराया गया..इस पॖकार चारो परिवार में बच्चो की किलकारी गंुज सका और लोगों को खुशियाँ मनाने का अवसर पॖदान किया।
इसमे एक डाकऀ पहलु ये रहा कि चिरईझुझंजैसे दुगऀम जगह मे किसी भी पॖकार का साधन न मिलने और परिवारिक आथिऀक स्थिति ठीक न होने से एक पॖसव पीडित महिला को इतने दूरस्थ गाव से तड़पते हुए पैदल ही आना पडा था जो बडी मुश्किल से अरसेना पहुच पाई जिसे अरसेना से लेमरू स्वास्थ्य केन्द्र तक पुरुष स्वास्थ्य कताऀ द्वारा अपने वाहन से पहुचाया गया इस पर कत्तऀव्य निष्ठ अधिकारियों को मानवीय के साथ ध्यान देने की जरूरत है और संजीवनी102वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पॖयास करने की जरूरत है

सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *