जिला पुलिस द्वारा किया गया पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा – जिला पुलिस बल कोरबा द्वारा आज पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के शहीद जवानों के साथ साथ जिले के उन सभी तेरह शहीद जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की , जिन्होंने रणक्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर शहीद स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया था। पुलिस कप्तान ने शहीद जवानों के परिजनों को साल एवं श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने शहीद परेड के पश्चात शहीद परिवारजन से बात कर उनके समस्यायों को निराकरण करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये‌। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा जितेंद्र शुक्ला , तेरहवीं बटालियन कमांडेंट महोदय रामकृष्ण साहू , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा , सीएसपी कोरबा भूषण एक्का , डीएसपी इग्नायुस तिर्की , हेडक्वार्टर डीएसपी श्रीमती प्रतिभा मरकाम , एसडीओपी बेनेडिक्ट मिंज , एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर , रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा , निरीक्षक सनत सोनवानी , रूपक शर्मा , नितिन उपाध्याय , मृत्युंजय पांडे , युवराज तिवारी , अश्वनी राठौर , कृष्ण कुमार वर्मा , अभिनव कांत सिंह , एसआई प्रेम साहू , नवीन पटेल , लक्ष्मण खुंटे एवं जिले के पुलिस बल , गणमान्य नागरिक , सभी मीडिया के साथी और शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *