रायपुर पुलिस : 

दिनांक 14/10/2023
थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

  • गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल।

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से चोरी गये मशरुका बरामद किया गया है।

थाना तिल्दानेवरा   जिला-रायपुर

अप.क्र.459/23 धारा:-457,380,34, भादवि
नाम पता आरोपीगण:-
1.नरोत्तम चेलक उर्फ गोलू उर्फ स्वामी पिता राजकुमार चेलक उम्र 24 साल
2.लखन कुमार बघेल उर्फ गदद्दा पिता जगतारण बघेल उम्र 21 साल
3.दीपचंद बघेल उर्फ दीलू पिता वानेन्द्र बघेल उम्र 20 साल
4.तोरण टंडन पिता संतूराम टंडन उम्र 20 साल
5.धन्ना घृतलहरे पिता पंचू घृतलहरे उम्र 21 साल
6.राकेश कुमार महिलांगे पिता महेन्द्र कुमार महिलांगे उम्र 22 साल सभी साकिनान ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.   

            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)श्री नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री सुरेश ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:-

विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 13/10/23 को प्रार्थी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके सरोरा स्थित जगदम्बा प्लास्टोकम गोदाम में रखा लोहे का 04×02 का चैनल 07 नग, छोटा टुकडा 04 नग, 01 नग लोहे का गार्डर 03 फीट का एवं लोहे का 04 नग एंगल कुल कीमती 10,000/ रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 11/10/23 के रात्रि 23:00 बजे से 12/10/2023 के सुबह 08:00 बजे के मध्य दीवाल फांदकर अनाधिकृत रूप से गोदाम में प्रवेश कर मशरूका चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायमकर माल-मुल्जिम पतातलाश में  लिया गया।

               विवेचना पतातलाश के दौरान 06 संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सरोरा के कोलम्मा डबरी तालाब के पास लुक छिपकर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़कर पूछताछ करने पर सही सही जवाब नहीं देने से पूछताछ हेतु थाना लेकर आया जिससे थाना में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर संदिग्धो द्वारा जुर्म स्वीकार मेमो० कथन लेखबद्ध कर आरोपियो के मेमो० कथन के आधार पर चोरी गये माल को आरोपीगण के द्वारा कोलम्मा डबरी तालाब के पास मेढ़ के नीचे झाड़ी से निकालकर पेश करने पर संयुक्त कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण में वजाफ्ता शुमार किया गया ,अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed