झम्मन शास्त्री के व्यासत्व में श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन कल से

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

महासमुंद – शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर तिवारी परिवार ( श्रीमती सरिता तिवारी – प्रमोद तिवारी) महासमुंद के द्वारा त्रिमूर्ति कालोनी मंदिर प्रांगण में पुरी शंकराचार्यजी के कृपा पात्र शिष्य एवं प्रख्यात भागवत्वेत्ता आचार्य झम्मन शास्त्री जी के व्यासत्व में कल 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 तक श्रीमद् देवी भागवत नवान्ह ज्ञानयज्ञ समारोह का आयोजन हो रहा है। प्रतिदिन प्रातः सातबजे से साढ़े दस बजे तक देवपूजन , आराधना , पाठ आदि संपादित होगा वहीं अपरान्ह में तीन बजे से देर शाम साढ़े छह बजे तक शास्त्रीजी के दिव्य , मधुर वाणी से भागवत कथा श्रवण का लाभ सुलभ होगा। समस्त आयोजन में बड़गांव , नरदहा , डिघारी सिरजम तिवारी के साथ ही धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी महासमुंद इकाई श्रद्धा के साथ सेवारत है। विभिन्न दिवसों में पावन प्रसंग एवं महोत्सव निम्नानुसार आयोजित होगा। इसी कड़ी में कल आश्विन शुक्ल प्रतिपदा रविवार 15 अक्टूबर को पंचागपूजन, वेदी पूजन आराधना , भव्य कलश शोभा यात्रा , ज्योति कलश स्थापना , देवी महात्म्य एवं कथा शुभारंभ ; आश्विन शुक्ल द्वितीया सोमवार 16 अक्टूबर को हयग्रीव अवतार , देवी महिमा , मधुकैटभ कथा ; आश्विन शुक्ल तृतीया मंगलवार 17 अक्टूबर को शक्ति उपासना , नरनारायण अवतार , नवरात्र विधान रामाअवतार ; आश्विन शुक्ल चतुर्थी बुधवार 18 अक्टूबर को श्रीकृष्ण अवतार , महिषासुर शुंभ – निशुंभ कथा , माँ भगवती अवतार प्रसंग , वृत्तासुर कथा प्रसंग ; आश्विन शुक्ल पंचमी गुरूवार 19 अक्टूबर को सूर्यवंश वर्णन , सतीशिव चरित्र , शिव पार्वती विवाह , शक्ति पीठ वर्णन ; आश्विन शुक्ल षष्ठी शुक्रवार 20 अक्टूबर को सृष्टि वर्णन , वाराह अवतार , तुलसी विवाह , देवी उपासना वृतांत ; आश्विन शुक्ल सप्तमी शनिवार 21 अक्टूबर को श्री महालक्ष्मी , राधा , सावित्री , दुर्गा , शताक्षी देवी कथा ; आश्विन शुक्ल अष्टमी रविवार 22 अक्टूबर को गायत्री देवी महिमा , रूद्राक्ष , भस्म सदाचार महिमा , चढ़ौत्री ; आश्विन शुक्ल नवमी सोमवार 23 अक्टूबर को गायत्री सहस्त्र नाम पाठ (सहस्त्रार्चन) (कमलपुष्प) बिल्वपत्र अर्पण- सहस्त्र धारा स्नान , (गौदान स्नान) होमयज्ञ, पूर्णाहुति के साथ ही भागवत प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed