जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों का किया, रेंडमाइजेशन
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित होने वाले मतदान दलों का आज दिनांक 13 अक्टूबर को रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कलेक्ट्रेट के एनआईसी रूम में कोटा विधान सभा क्षेत्र के 64 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का निर्वाचन विभाग के पीपीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का रेंडमाइजेशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर की अनुमति मिलने के पश्चात किया जाएगा। रेंडमाइजेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल,
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, रिटर्निंग अधिकारी श्री अमित बेक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, डीआईओ श्री अरविंद यादव सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।