15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा नवरात्रि की तैयारी के लिए आवश्यक बैठक संपन्न….
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर….आने वाले 15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया जाता है उसी कड़ी में आज महामाया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा के नेतृत्व में बैठक रखी गई
जिसमें नवरात्रि में दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सुझाव मांगे गए जिसमें बड़ी संख्या में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों के द्वारा साफ सफाई, पानी, व्यवस्था, भंडारा ,जस गीत इत्यादि व्यवस्था के लिए सुझाव दिए गए
जिसे मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा सुना गया और उस पर अमल करने की बात कही गई मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार एक नया सुझाव आया है कि दर्शनार्थीयो के लिए लाईन में जो बुजुर्ग घंटों खड़े रहते हैं
उनकी सुविधा के लिए इस बार जगह जगह बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी वहीं उसने कहा कि नवरात्रि के दौरान सुबह 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे और सप्तमी के दिन 24 घंटे दर्शन लाभ मिलेगा जिससे नवरात्रि पर्व मे दर्शनार्थीयो को देवी दर्शन का लाभ सुगमता के साथ मिल सकें और उन्हें आवागमन इत्यादि में कोई परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन के द्वारा व्यवस्था की जा रही है