हिन्दू राष्ट्र निर्माण जन जागृति अभियान की हुई शुरुआत
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा पुरी शंकराचार्यजी के आह्वान पर हिन्दू राष्ट्र निर्माण जन जागृति अभियान के अंतर्गत कुमारेश्वर नाग शिवमंदिर आरंग एवं पुराना कचहरी कालेज रोड दैनिक भास्कर परिसर महासमुंद में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें सभी हिन्दू परिवारों में सनातन मानबिन्दुओं की रक्षा के लिये संयुक्त परिवार की अवधारणा को मजबूत करते हुये सनातन परम्परा के परिपालन की आवश्यकता प्रतिपादित की गई। आरंग की बैठक में सीमा तिवारी , टीकाराम साहू , कृष्ण रूद्रानंद महाराज , संतोष सोनी , राकेश गुप्ता , सतीष भूतड़ा , पंकज शुक्ला , सावन शुक्ला , हितेंद्र तिवारी , राहुल जोशी , अरविन्द गुप्ता ,अजय सोनी , दूधनाथ सोनी एवं महासमुंद की बैठक में आनन्दवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष सीमा तिवारी , आदित्यवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , मंजू सुशील शर्मा , कुबेर प्रसाद गिरी , संजय गिरी गोस्वामी , रूद्र महाराज , आकाश सोमी , संदीप दीवान , अंजू पांडेय , हितेंद्र तिवारी , कुमारी सुप्रिया गोस्वामी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्य जी कहते हैं कि आज राकेट कम्यूटर एवं मोबाइल युग में भी हमारी शिक्षा , रक्षा , उत्सव – त्योहार , आवास , यातायात , कृषि , विवाह आदि पद्धति सर्वोत्कृष्ट तथा प्रासंगिक है। समाज में उपस्थित विकृतियों का कारण इन सनातन परम्पराओं से विमुखता ही है। शंकराचार्यजी से प्राप्त सूत्र एवं संदेश जैसे प्रति हिन्दू परिवार प्रति दिन एक रुपया तथा एक घंटा अपने अपने क्षेत्र को स्वस्थ , स्वावलम्बी , समृद्ध बनाने में योगदान दें। मठ मन्दिरों को सुदृढ़ कर उसको शिक्षा , रक्षा , स्वाध्याय , शील , शुचिता का केन्द्र बनायें। आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्ति हेतु प्रति दिन कम से कम 75 मिनट भगवत भजन / संकीर्तन / आराधना करे। हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हनुमान चालीसा , विष्णु सहस्त्रनाम , रामरक्षा स्त्रोत का पाठ होना चाहिये। आगामी नवरात्रि के अवसर पर उपरोक्त पावन संकल्प के साथ माँ भगवती की आराधना हो, पण्डितों में विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन हो साथ ही संगठन के बैनर के साथ सामूहिक कन्या पूजन /भोजन का आयोजन भी सुनिश्चित होना चाहिये। पुरी शंकराचार्यजी कहते हैं कि किसी कार्य करने में मन पवित्र हो, शास्त्र सम्मत विधा से कार्य हो और क्रियान्वयन की विधि भी शास्त्रोक्त हो तो सफलता निश्चित होती है। अतः सत्पुरुषों द्वारा प्रदत्त मार्ग ही वर्तमान संक्रमण काल से निजात दिला सकता है इस सत्यता को अंगीकार करना वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यक है। इसी कड़ी में 08 अक्टूबर रविवार को अपरान्ह तीन बजे राजिम तथा पांच बजे अभनपुर में हिन्दू राष्ट्र जन जागृति संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।