स्वच्छता अभियान के तहत संकल्प सप्ताह, पेय जल एवं स्वच्छता में 05 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ घर गाँव तथास्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर शिविर का आयोजन किया गया
आज ग्राम पंचायत तारमटोला ब्लॉक अं. चौकी जिला-मोहला-मानपुर-चौकी में स्वच्छता अभियान के तहत संकल्प सप्ताह, पेय जल एवं स्वच्छता में 05 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ घर गाँव तथास्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कम्युनिटी फैसलेटर श्री तुषार चौहान पंचायत सचिव देवकुमार मंडावी, पोस्ट मास्टर वी के साव, देवेन्द्र सिन्हा, चौरेश्वर सिन्हा, युवराज बोगा एवं ग्राम प्रमुख राम विलास कोरेटी, एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एम् के साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे चौहान द्वारा बताया गया कि सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता व साफ सफाई बनाये रखने हेतु लोगों को प्रेरित किया और इको ब्रिक्स तैयार करने हेतु लोगों को जागरूक किया | तथा लोगों ने इको ब्रिक्स बनाकर अपने ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने हेतु संकल्प लिया |