विधानसभा निर्वाचन 2023

  • फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का हुआ अंतिम प्रकाशन
  • कलेक्टर ने ली कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक
    राजनांदगांव 04 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट कक्ष में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आज 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जिले के 4 विधानसभाओं की मतदाता सूची का सेट प्रदान किया तथा 4 विधानसभा की मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं की संख्या की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री रूपेश दुबे, श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, श्री खिलेश्वर पाल, श्री सुरेन्द्र देवांगन, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री रघुवीर वाधवा, श्री विकास तिवारी, श्री तरूण लहरवानी, श्री रविन्द्र सिंह, श्री गगन आईच, श्री किशुन यदु, श्री अरूण साहू, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रतिनिधि श्री विष्णु लोधी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि श्री भूपेश तिवारी, श्री सर्वजीत सिंह भाटिया उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के बाद आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय एवं प्रत्येक विधानसभा हेतु अनुविभागीय कार्यालय में एक-एक ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित कर मतदाता जागरूकता के लिए ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव को मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा दिनांक से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जायेगी। सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से 24, 48 एवं 72 घण्टे के भीतर सभी राजनीतिक संबंधी बैनर, पोस्टर, प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सभी राजनीतिक पदाधिकारियों से शासकीय वाहन निर्वाचन अवधि तक के लिए समर्पित करा ली जायेगी। प्रत्येक विधानसभा के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस के दिन मतदान से संबंधित गतिविधियों की वेबकास्टिंग की जायेगी। निर्वाचन की घोषणा दिनांक से मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव के प्रथम तल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लगातार प्राप्त की जा सकेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जो कार्यालयीन समय में 1950 नम्बर पर संपर्क कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत नवीन मतदाता नाम जोडने हेतु फार्म 6, विलोपन हेतु फार्म-7, सुधार एवं स्थानांतरण हेतु फार्म 8 में 61 हजार 201 आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिनमें से 59 हजार 882 आवेदनों को स्वीकार किया गया। जिसमें नाम जोडऩे के लिए फार्म-6 में 32 हजार 705 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 32 हजार 371 आवेदनों को स्वीकार किया गया। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म-7 में 19 हजार 721 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 18 हजार 980 आवेदन को स्वीकार किया गया ।
    विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या-
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभावार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है, जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केन्द्र एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 270 है। इसके अंतर्गत खैरागढ़ तहसील (जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई) में मतदान केन्द्रों की संख्या 97, डोंगरगढ़ तहसील में मतदान केन्द्रों की संख्या 80 एवं राजनांदगांव तहसील में मतदान केन्द्रों की संख्या 93 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 252 है। इसके अंतर्गत डोंगरगांव तहसील में मतदान केन्द्रों की संख्या 132 एवं डोंगरगढ़ तहसील में मतदान केन्द्रों की संख्या 120 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 261 है। इसके अंतर्गत छुरिया तहसील में मतदान केन्द्रों की संख्या 192 एवं अम्बागढ़ चौकी तहसील (जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी) में मतदान केन्द्रों की संख्या 69 है।
    विधानसभावार मतदाताओं की संख्या-
    कलेक्टर ने बताया कि विधानसभावार कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 14 हजार 956 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 6 हजार 323, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 8 हजार 627 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 2 लाख 9 हजार 648 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 600, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 44 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 407 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 705, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 700 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 2 लाख 2 हजार 631 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 976 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 655 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार 270 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 95 हजार 42 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 228 है।
    राजनांदगांव जिले में मतदाताओं की संख्या-
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राजनांदगांव जिले में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 95 हजार 683 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 46 हजार 618, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 49 हजार 60 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 5 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1 लाख 38 हजार 553 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 69 हजार 513, महिला मतदाताओं की संख्या 69 हजार 37 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 407 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 705, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 700 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 2 लाख 2 हजार 631 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या की संख्या 1 लाख 1 हजार 976 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 655 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1 लाख 43 हजार 92 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 71 हजार 424 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 71 हजार 668 है।
    विधानसभावार नाम निर्देशन एवं वितरण व वापसी केन्द्र-
    कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि राजनांदगांव जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 840 है। नाम निर्देशन के लिए जिला कार्यालय में नाम निर्देशन कक्ष बनाए गए हैं। साथ ही विधानसभावार मतदान दल को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए केन्द्र बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 173 है। नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष क्रमांक 31 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। मतदान दल को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ को केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। मतदान दल को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोनेशन बसंतपुर राजनांदगांव को केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 252 है। नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के न्यायालय भाड़ा नियंत्रण अधिकारी कक्ष क्रमांक 50 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। मतदान दल को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव को केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 192 है। नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 30 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। मतदान दल को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव को केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *