खैरागढ़-संगीत नगरी मे निकली मनोरम झांकियों को देखने रात भर लोगों का उमड़ा हुजुम, सुबह तक चला विसर्जन का क्रम

0

पुलिस पालिका प्रशासन ने बनाई तगड़ी व्यवस्था

खैरागढ़ शहर में पहली बार निकली मनोरम झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। संगीत नगरी में पहली बार शहर की सभी गणेशोत्सव समितियों की झांकियों ने एक साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान शहर की चार समितियों द्वारा चल झांकियों का प्रदर्शन किया।

झांकियों में शिव पूजन, शिव बारात के साथ छग प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने मिला अधिकांश झांकियां धार्मिक प्रसंगों को लेकर बनाया गया था। भव्य आर्च में आकर्षक विद्युत बल्बों के बीच झांकियों में लगी मूर्तियां चलित मुद्रा में थी।

फतेह मैदान में विराजित खैरागढ़ के राजा प्रतिमा के साथ शिव को बारात की झांकी में नंदी सहित भूतप्रेत पिशाच लोगों को बहुत आकर्षित करती रही। वहीं बस स्टैण्ड गणेशोत्सव समिति द्वारा बनाई गई झांकी में रामसेतु निर्माण के दौरान भगवान शिव के दर्शन हुए। बरेठपारा समिति द्वारा शिव का पूजन करने लोगों की झांकी और तुरकारी पारा समिति द्वारा प्रदेश के लोकपर्व की झांकी के साथ छग महतारी के दर्शन हुए।

बरेठपारा, ठाकुरपारा होते गोलबाजार से निकली झांकियां

संगीत नगरी में पहली बार गणेशोत्सव में आयोजित होने वाली झांकी के लिए रूट बनाया गया था। फतेह मैदान में विराजित खैरागढ़ के राजा, बस स्टैण्ड, टिकरापारा, गंजीपारा, जमालपारा, दाऊचौरा, देवांगनपारा की गणेशोत्सव समितियों की झांकियां मुख्यमार्ग होते जयस्तंभ चौक होते मस्जिद चौक पहुंचीं । एसपीनगर, धरमपुरा, इतवारी बाजार, बरेठपारा, किल्लापारा, ठाकुरपारा की झांकिया इतवारीबाजार होते बरेठपारा गोलबाजार चौक पहुँची । जहाँ गोलबाजार चौक सकरा होने के चलते एक झांकी को घंटों आगे बढ़ने के लिए खड़ा रहना पड़ा। घंटी मशक्कत के बाद सुबह तक सभी झांकिया निकल पाई। यहाँ से सभी झांकियां इतवारीबाजार होते वापस मुख्य मार्ग से पुराना बस स्टैण्ड पहुँची। जहाँ दाउचौरा स्थित मुस्का नदी एनीकट पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ । झांकियां जैसे ही शहर में निकलनी प्रारंभ हुई, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं और देखने वालो की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई थी । आधी रात के बाद शहर के चप्पे चप्पे में लोग विसर्जन झांकी देखने खड़े रहे। बाजे-गाजे के साथ निकली झांकियों का विहंगम दृश्य देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में युवा सहित सभी वर्ग के लोग डीजे में रातभर थिरकते रहे। पूरी रात शहर जागता रहा। मोबाईल में आकर्षक झांकियों की कैद करने के लिए भी लोग उमड़ पड़े।

पुलिस प्रशासन की रही तगड़ी व्यवस्था, झांकियो सहित हर चौक में तैनात रही पुलिस,

पहली बार गणेशोत्सव झांकी को शांति के साथ निकलने के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी व्यवस्था बनाई थी । समितियो को पहले ही दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधिकारियो सहित जवानो को शहर में रात भर में तैनात किया गया। पुलिस के जवान सभी झांकियों में मोर्चा सभाले हुए थे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *