रायपुर पुलिस

दिनांक 29.09.2023

15 किलोग्राम गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 28.09.2023 को थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सारागांव स्थित निलजा मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार डहरिया निवासी पलारी बलौदाबाजार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अजय कुमार डहरिया को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 07 किलो 970 ग्राम गांजा कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 653/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

इसी प्रकार थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसा स्थित बगुलामुखी मंदिर के पास गांजा के साथ आरोपी आरोपी ईश्वर जांगड़े को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 07 किलो 125 ग्राम गांजा कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 654/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी-

(01) अजय कुमार डहरिया पिता बकशुराम डहरिया उम्र 30 साल निवासी कुसमी थाना पलारी बलौदाबाजार।

(02) ईश्वर जागडे पिता जोहन जागडे उम्र 28 साल निवासी पलीद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *