लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शत.प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक
– मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत रैली, शपथ, रंगोली व वृक्षारोपण का किया गया आयोजन
राजनांदगांव 18 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगाव द्वारा स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री समीर शर्मा ने मजबूत लोकतंत्र के लिए जनसामान्य से भयमुक्तए निष्पक्ष एवं बगैर प्रलोभन के नैतिक रूप से मतदान करने करने की अपील की।
कार्यक्रम में वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है तथा खाना बाद में खाएंगे पहले वोट देने जाएंगे का नारा देते हुए रैली निकाली गयी। इस अवसर पर रंगोली के माध्यम से भी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । मतदाताओं को मतदान करने शपथ दिलाई गई और वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंताए सहायक अभियंता सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।