कोटा विधायक रेणु जोगी ने ग्रामीणों को किया पौधा वितरण… कहा वृक्ष हमारे सच्चे मित्र

0

बिलासपुर -कोटा रविवार को विधायक रेणु जोगी ने ग्रामीणों को पौधा वितरण किया वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं।क्योंकि सच्चा मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है। ऐसी ही पेड़-पौधे होते हैं। वे निस्वार्थ रूप से हमको ऑक्सीजन,फल,लकड़ी देते हैं। इन्हें बचाए रखने का हम लोगों का परम कर्तव्य है। वृक्ष से ही समय पर वर्षा होती है जो कृषि कार्यों में सहायक होती है। यह बात रविवार को कोटा विकासखंड के ग्राम मझगांव मे आयोजित पौधा रोपड़ कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक ने कहा कि आज की बिगड़ते हालत के लिए मुख्य रूप से हम सभी जिम्मेवार है।अंधाधुंध हरे भरे पेड़ की कटाई से पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है। जिसका दुष्परिणाम देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष लगाना कई संतानों के बराबर होता है।

इसके अलावा प्रशासन अपने स्तर पर वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। कार्यक्रम में मौजूद लोग अपने जीवन में पांच पौधे लगाएं और उनको 5 साल तक देखभाल करें। इसी क्रम में विधायक प्रतिनिधि बैकुंठनाथ जायसवाल ने कहा कि पौधों का संरक्षण करना हम सब का नैतिक दायित्व है। हम सभी जब इस कार्य में लगेंगे तो सरकार की मंशा के अनुरूप पौधारोपण के परिणाम मिलेंगे। बगैर पेड़ पौधों के वर्षा कम होती है। हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने तक ध्यान रखना होगा। इसलिए जिले के तमाम लोगों से उन्होंने कम से कम एक पौधा अपनी ओर से सिंचित करने की अपील की है

ताकि हमारा पर्यावरण बेहतर बनी रहे।इस मौके पर
बेलगहना विधायक प्रतिनिधि दुर्गा बघेल रविंद्र मिश्रा पंच राम भानु ग्राम सरपंच भगवती देवी,सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सिंह जगत, उपसरपंच सहस रामविश्वकर्मा, पंच मालिक रामयादव, पंच नन्दकुमार विश्वकर्मा,पंच रुबेन एक्का,पंच आरती लहरे,गेंद राम लहरे, चंद राम पोर्ते, किशुन दास मानिकपुरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *