गणेशगंज श्री राधाकृष्ण नवयुवक मंडल समिति द्वारा श्री राधाकृष्ण शिवशंकर मंदिर गणेशगंज में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी,
जिला सिवनी मध्यप्रदेश
गणेशगंज श्री राधाकृष्ण नवयुवक मंडल समिति द्वारा श्री राधाकृष्ण शिवशंकर मंदिर गणेशगंज में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी,
सी. एन. आई. न्यूज/ सिवनी लखनादौन/ गणेशगंज
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कृष्ण भक्तो के लिए एक उत्सव के समान होता है भक्ति और आस्था के साथ इस पर्व को मनाया जाता हैं जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जी की जन्मस्थली मथुरा की चमक देखने लायक होती है खासतौर पर मथुरा के जन्मभूमि मंदिर में इस पर्व की भव्यता बिल्कुल अनोखी होती हैं ।
उसी क्रम में गुरुवार को बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई जिसमे सर्वप्रथम नगर भ्रमण हेतू श्री राधाकृष्ण की झाँकी बनाई गई झाँकी के साथ ग्राम के ग्वालों द्वारा अहिरी नृत्य, कुहिया बिजना अमानटोला की सामूहिक घुन्नुरशाही, एवं खेरी बंजर सैला समिती द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति के साथ रैली श्री राधाकृष्ण मंदिर से बस स्टैंड होते हुए बाजार चौक, हनुमान मंदिर से श्री राधाकृष्ण मंदिर में रैली का समापन हुआ पश्चात भगवान श्री का पूरी विधि विधान से पूजन अर्चना की गई देर शाम मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई महिला मंडली द्वारा भगवान के भजन कीर्तन किए गए देर रात सिंगोड़ी (देवरी कला) एवं बंजर (चमारी) भजन मंडली के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे निर्णायक समिति बदनोर मंडल को बनाया गया था।
श्री राधाकृष्ण नवयुवक मंडल समिति गणेशगंज द्वारा विगत वर्षो से धार्मिक,समाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर किए जाते हैं।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट