अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट जांजगीर चांपा – नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान ड्राईवर के कब्जे से कार में बैग में रखे कुल ग्यारह लाख एक हजार आठ सौ रूपये को मुलमुला पुलिस ने जप्त कर जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी जा रही है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये लगातार अवैध शराब की कार्यवाही , संदिग्ध ब्यक्तियो की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में गत दिवस पांच सितंबर को ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर की ओर से अकलतरा की ओर आने वाली कार ग्रैंड विटारा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 11/ 4933 को रुकवा कर चेक किया गया। जिसमें चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति बैठे पाये गये तथा चालक के पास रखे गये काला रंग की बैग को चेक करने पर उसमें काफी मात्रा में पांच सौ , एक सौ , दो सौ , पचास एवं दस रूपये के कुल 1101800 रुपये नगदी मिला। जिसके संबंध में मोहम्मद यूसुफ सौदागर उम्र 37 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ कर उक्त नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91द,प्र,सं का नोटिस दिया गया। उक्त नोटिस पर ही स्वयं लिखित दिया कि मेरे पास रखे गये 11,01,800 रुपये के संबंध में कोई वैध दस्तावेज बिल एवं हिसाब नहीं है। उक्त रकम को किसी अपराध से संबंधित होने की मांकुल संदेह पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त कर , सूचना जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त अभियान कार्यवाही में टीम के नेतृत्वकर्ता अनुभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमनी सिदार , रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी , थाना प्रभारी उप निरीक्षक सागर पाठक , सहायक उपनिरीक्षक कपिलराम साहू , आरक्षक राजेंद्र राठौड़ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *