थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित साई वाटिका में जुआ खेलते 20 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
रायपुर पुलिस
दिनांक 05.09.2023
थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित साई वाटिका में जुआ खेलते 20 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित साई वाटिका के गली नं डी में जुआ खेलते 20 आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ।
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3,70,000/- रूपये एवं ताशपत्ती किया गया है जप्त।
आरोपियों से 12 नग मोबाईल फोन, 03 नग दोपहिया वाहन एवं 02 नग चारपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 450/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण- रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 05.09.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित साई वाटिका की गली नं डी में कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 3,70,000/- रूपये, 12 नग मोबाईल फोन, 03 नग दोपहिया वाहन, 04 नग चारपहिया वाहन एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 450/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतीषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
(01) सतीश कुमार पिता राम कुमार उम्र 55 साल निवासी बैरन बाजार स्टेट बैंक जोनल आफिस रोड थाना कोतवाली रायपुर।
(02) मोहित अठवानी पिता सुरेश कुमार अठवानी उम्र 27 साल निवासी बजाज कालोनी थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।
(03) चक्रधारी जगत पिता भोलू जगत उम्र 55 साल निवासी श्रीराम मैदान संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
(04) ललित जैन पिता बंशी लाल जैन उम्र 48 साल निवासी कुशाभाउ ठाकरे परिसर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।
(05) अजय कारवानी पिता लक्ष्मीचंद कारवानी उम्र 46 साल निवासी गली नं. 03 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
(06) कैलाश प्रधान पिता जयधर प्रधान उम्र 50 साल निवासी बिंझवारीन चौंक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर।
(07) शेख बाबुद्धीन पिता अजमुद्धीन उम्र 48 साल निवासी राजा तालाब नुरानी चौंक थाना सिविल लाईन रायपुर।
(08) सुनील कुमार टंडन पिता हरिशंकर टंडन उम्र 30 साल निवासी ग्राम पिरदा थाना विधानसभा जिला रायपुर।
(09) लक्ष्मीकांत वर्मा पिता चौतराम वर्मा उम्र 31 साल निवासी चंदखुरी बस्ती थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
(10) राजेश चतुर्वेदी पिता तोरण लाल चतुर्वेदी उम्र 19 साल निवासी चंदखुरी बस्ती थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
(11) राजू सागरवंशी पिता रेवा राम सागरवंशी उम्र 32 साल निवासी स्वर्ण जयंती चौंक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर।
(12) नरेंद्र यादव पिता संतराम यादव उम्र 43 साल निवासी दुर्गा चौंक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर।
(13) मोहित यादव पिता देवराम यादव उम्र 28 साल निवासी लालपुर दुर्गा चौंक थाना टिकरापारा रायपुर।
(14) मनोहर सिंह पिता कान सिंह उम्र 26 साल निवासी कांशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
(15) संदीप बरेया पिता रामचरण बरेया उम्र 47 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्य राजेंद्र नगर रायपुर।
(16) जयसिंग ठाकुर पिता दिनेश सिंग ठाकुर उम्र 31 साल निवासी पेंशन बाड़ा होलीक्रास स्कुल के सामने थाना कोतवाली रायपुर।
(17) अनुज पंजवानी पिता मनोज पंजवानी उम्र 20 साल निवासी सिमरन सिटी बी ब्लाक म. नं. 307 थाना टिकरापारा रायपुर।
(18) सुमित माटा पिता राजेश माटा उम्र 22 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।
(19) निखिल यादव ऊर्फ आसु पिता स्व. राम नरायण यादव उम्र 26 साल निवासी श्याम नगर कपूर होटल के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
(20) विनय वालटर लिक्केन वालटर उम्र 30 साल निवासी गुरूमुख सिंह नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।