अतिक्रमण के आरोपी की मौत के बाद आदिवासी समाज ने नेशनल हाइवे चक्का जाम किया
गरियाबंद_ अतिक्रमण के आरोपी की मौत के बाद आदिवासी समाज ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया।वन अफसर कर्मी को निलंबित,1करोड़ मुआवजा की मांग को लेकर आदिवासी समाज प्रदर्शन कर रहा है।
विगत 28 अगस्त को गरियाबंद वन मंडल ने गरियाबंद रेंज के झीतरी डूमर निवासी भोजराम को अतिक्रमण के आरोप में गरियाबंद उप जेल दाखिल कराया था।आरोपी की तबियत दो दिन पहले बिगड़ गई थी।रविवार को उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया गया था।इलाज के दरम्यान आज उसकी मौत हो गई।मौत के बाद आक्रोशित आदिवासी समाज आज गरियाबंद के तिरंगा चौक में एकत्रित होकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया।समाज के लोग वन विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी कर रहे है।
समाज के नेता लोकेश्वरी नेताम ने कहा की पेशा कानून लागू होने के बावजूद प्रशासन से आदिवासी बार बार प्रताड़ित हो रहे हैं।मृतक परिवार को वन अमला एक साल से परेशान कर रही है।उसकी खड़ी फसल में कीटनाशक डाल दिया जाता था।आज उसकी मौत के बाद वन विभाग का कलेजा शांत हुआ होगा। लोकेश्वरी नेताम ने कहा की पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा व दोषी अफसरों को निलंबित करते तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
मृतक के पिता चमरू राम ने कहा कार्यवाही के दिन से बेटा बीमार था, बार बार आग्रह के बावजुद वन विभाग जबरिया उठा कर जेल भेज दिया।इलाज कराने बार बार गुहार किया जा रहा था,विभाग ने एक नही सुनी।आज बेटे की मौत हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर गरियाबद अनुविभाग के पुलिस प्रशासन मौजूद है।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।अफसर आक्रोशित समाज के लोगो को मान मनव्वल करने में जुटी है
सी एन आई न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट