बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदाय के लोगो ने निकाला भव्य जुलूस

0

लोकेशन / सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
मो . नं . /9399627970

सिमगा:- सिमगा ब्लॉक के ग्राम नवागांव में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस समाज के लोगों द्वारा बुढ़ा देव मंदिर चौक पर विश्व आदिवासी दिवस उत्साह पूवर्क व हर्षोउल्लास पूवर्क मनाया गया।इस अवसर पर गोड़ आदिवासी समुदाय के लोगो ने सुबह दस बजे कलश यात्रा की रैली निकाली गई और अपने ईष्ट देव बुढ़ा देव की विधि विधान पूवर्क समाज के प्रमुखो द्वारा पूजा अर्चना करने के पशच्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर मयारू माटी एवंम महिलाओं द्वारा सुवा नृत्य का भी आयोजन किया गया। गोड़ आदिवासी समाज के महिलाओं का पारम्परिक नृत्य सुवा नाच करमा गित एवंम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी समाज के पुरुष एवम महिलाओं ने लोक गीत एव नृत्य का प्रदर्शन किया।आदिवासी समुदाय के महिला ,पुरूष बुजुर्ग एव बच्चों ने सैकड़ो की संख्या में कलश यात्रा में भम्रण करते हुये गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से निकलते हुए अपने ईष्ट देव बुढ़ा देव बड़ा देव, की जयकारो के साथ जय जोहार जय आदिवासी एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे लगाते हुए | समुदाय के लोगों ने अति उत्साह पूर्वक भम्रण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौवली महा सभा अध्यक्ष बंशी नेताम, मौवली महा सभा उपा अध्यक्ष मुरीत छेदइहा, झिरिया चक शंकर मांडवी, खैरा चक रामसिंग छेदइहा, और रिखी राम पोर्ते, बुड़हावन, शेष नारायण, मनहरण, धनीराम, धन्नू, डोमार पोर्ते, रामरतन, लोकनाथ ध्रुव, हरीश ध्रुव ,संतोष, लक्ष्मीकांत तिवारी, नारायण, मदन, जनक, बिसाली, तरुण चौबे, ईश्वर यादव,टेकराम साहू, पुनाराम साहू, राधे, मनमोहन वासुदेव, सालिक, अघनु निषाद,गुहाराम, मोहित, एवंम आदिवासी महिला पुरुष एंवम गांव के वरिष्ठ नागरिको की भी उपस्थिती प्रार्थनिय थी

इसकी जानकारी झिरिया चक के राय पंच, मौवली महा सभा उपा अध्यक्ष, और मोर मयारू माटी के संचालक रिखी राम पोर्ते ने दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *