थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा लूट के मामलें 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

0

दिनांक 25/08/2023

थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा लूट के मामलें 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

आरोपी तोमेश वर्मा उर्फ तोरण कब्जे से लूट गये मोबाईल को किया गया जप्त

●आरोपी अभिषेक कलिहारी उर्फ अमन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो.सा.स्पेलेण्डर प्लस क्र.CG 04 NY 4258 को किया गया जप्त किया गया

थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

अप.क्र.370/23 धारा:-392 भादवि

आरोपीगण:-

  1. तोमेश वर्मा उर्फ तोरण पिता बुद्धेश्वर वर्मा उम्र-21 वर्ष साकिन वार्ड क्र.09 कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला जिला-रायपुर
    02.अभिषेक कलिहारी उर्फ अमन पिता गौतम कलिहारी उम्र-21 वर्ष साकिन वार्ड क्र.09 VIP कॉलोनी कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला जिला-रायपुर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी अपने स्वास्थ्य का ईलाज कराने रायपुर पत्नि एवं बच्चा के साथ अपनी मोटर सायकल से गया था जो आज दिनांक 25/08/2023 को रायपुर से ईलाज करवाकर वापस आ रहा था कि रास्ते में ग्राम बेमता नाज ढाबा के पास मेन रोड में मोटर सायकल स्पेलेंड प्लस रंग काला क्रमांक CG 04 NY 4258 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे प्रार्थी के मोटर सायकल के पास आकर अपनी मोटर सायकल को सटाते हुये बराबरी पर आकर प्रार्थी के शर्ट के उपरी जेब में रखा एक वीवो कंपनी का मोबाईल पुरानी इस्तेमाली जिसमें सिम नंबर 9516046647 लगा है को उक्त मो०सा० के पीछे बैठा व्यक्ति द्वारा लूटकर ग्राम बेमता की ओर भागने लगे जिसका पीछा करते हुये प्रार्थी बेमता की ओर जाकर गांव वालो को चिल्लाकर बताने पर गांव वालों के सहयोग से मो०सा० को रोककर मो०सा० में सवार दोनो व्यक्तियों को पकड़़कर वाहन डॉयल 112 को कॉल कर बुलाने पर आरोपीगणो को उनके मो०सा० सहित लेकर थाना लाया। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया तथा प्रार्थी से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। विवेचना में आरोपीगण का मेमो० कथन लेखबद्ध कर मेमो० कथनानुसार आरोपियों के कब्जे से क्रमशः प्रकरण में लूटे गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मो०सा० को बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपीगण को समय सदर में गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed