मुख्यमंत्री ने नवीन तहसील घुमका एवं कुमरदा का किया शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री ने नवीन तहसील घुमका एवं कुमरदा का किया शुभारंभ
– नई तहसील बनने से आम जनता में हर्ष व्याप्त
– शासन द्वारा प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण किए जाने का आम जनता को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
राजनांदगांव 20 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले में प्रशासनिक इकाईयों के सुदृढ़ीकरण एवं चहुमुखी विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन तहसील घुमका और कुमरदा का शुभारंभ किया। नई तहसील बनने से आम जनता में हर्ष व्याप्त है तथा नये तहसील बनने से जनसामान्य को राजस्व संबंधी तथा अन्य कार्यों के लिए सुविधा मिलेगी एवं आसानी से कार्य होंगे। शासन द्वारा प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण किए जाने का प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को मिलेगा।


नवीन तहसील घुमका की भौगोलिक सीमाएं उत्तर एवं पश्चिम में खैरागढ़ तहसील जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दक्षिण में राजनांदगांव तहसील, पूर्व में धमधा तहसील जिला दुर्ग की सीमा से लगी हुई है। गठित नवीन तहसील घुमका में कुल ग्रामों की संख्या 61 है। भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 25 हजार 728 हेक्टयर है। यहां कि कुल जनसंख्या 60 हजार 673 है। तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 2 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 16 है, ग्राम पंचायत की संख्या 37 है।

नवीन तहसील कुमरदा की भौगोलिक सीमाएं उत्तर में डोंगरगांव तहसील, दक्षिण में अंबागढ़ चौकी तहसील जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, पूर्व में डौंडी लोहारा तहसील जिला बालोद तथा पश्चिम में छुरिया तहसील की सीमा से लगी हुई है। गठित नवीन तहसील कुमरदा में कुल ग्रामों की संख्या 99 है। भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 36 हजार 880 हेक्टयर है। यहां कि कुल जनसंख्या 74 हजार 574 है। तहसील में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 3 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 24 है, ग्राम पंचायत की संख्या 51 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *