अवतरण दिवस पर टी.आई. साहब उत्तम तिवारी जी को दी गईं शुभकामनाएं
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
सरायपाली,बसना ,पिथौरा , महासमुंद।टी.आई. साहब उत्तम तिवारी जी के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर में हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर जिले के सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर उन्हें अनंत बधाइयाँ एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं।
पत्रकारों ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि टी.आई. साहब उत्तम तिवारी जी अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आमजन से संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार कर समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और कार्यशैली पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
अवतरण दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी ने उनके निरंतर सफल और सम्मानजनक जीवन की कामना की।
