हथबंद में गुहाराज व बिलासा जयंती का भव्य आयोजन

0

हथबंद निषाद समाज द्वारा ग्राम प्रमुख भानु निषाद के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम के बाल्यकाल सखा गुहा निषादराज एवं माता बिलासा देवी केवट की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज में उत्सव का माहौल देखने को मिला।


समाज के जिला महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि स्थानीय तालाब से कलश में जल लेकर सैकड़ों महिलाएं पैदल यात्रा में शामिल हुईं। बच्चे प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, गुहाराज एवं माता बिलासा के वेश में रथ पर सवार होकर जीवंत झांकी के रूप में नगर भ्रमण पर निकले। डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए शोभायात्रा तिगड्डा चौक से प्रारंभ होकर बाजार चौक, स्टेशन रोड होते हुए दुर्गा चौक पहुंची।
दुर्गा चौक पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार संगी जहुरिया ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के आगमन पर जिला प्रचार सचिव धन्ना निषाद के नेतृत्व में फूल-मालाओं व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात मंत्री वर्मा ने श्रीराम के मित्र गुहाराज के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना की।
सरपंच ढालेश्वरी अनंत ने अपने उद्बोधन में जयंती की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश उपाध्यक्ष बोधीराम निषाद ने समाज को संगठित रहने एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रभु श्रीराम और निषादराज गुहा की मित्रता पर प्रकाश डालते हुए समाज की एकता की सराहना की। जनपद अध्यक्ष दौलत पाल ने जयंती की बधाई देते हुए समाज की मांग पर भवन अहाता निर्माण हेतु पांच लाख रुपये की घोषणा की।
कार्यक्रम का मंच संचालन फलेंद्र कैवर्त्य ने किया। आयोजन की तैयारियों में नंदकिशोर निषाद, घनश्याम निषाद एवं रामप्रकाश निषाद का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद यादव, समाज के जिलाध्यक्ष नारद निषाद, कार्यकारिणी अध्यक्ष पुहूपराम निषाद, सचिव मनोहर निषाद, सहसचिव तिहारुराम, सलाहकार दुकलहा निषाद, विधायक प्रतिनिधि करन वर्मा, जनपद प्रतिनिधि बबलू पटेल, समाजसेवी डॉ. यू.के. विश्वास, खल्लारी राज अध्यक्ष रामप्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष राधेलाल, तरेंगा राज सचिव देवनाथ निषाद, परिक्षेत्र सरपंच संतुराम निषाद, मोपर परिक्षेत्र सरपंच साहसराम निषाद, सलाहकार बिरजू निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *