भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से भर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई
रायपुर -भारत ने रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये दूसरे T-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया , भारत की जीत से क्रिकेट प्रेमियों जमकर जश्न मनाया । न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने 15.2 ओवर में पूरा किया ।ईशान किशन ने 32 गेंदे खेलकर 76 रन बनाए,उन्हें मैन आंफ दी मैच का पुरस्कार प्राप्त हुआ ।कप्तान सूर्या ने 23 मैचों के बाद अर्धशतकीय पारी खेली 37 गेंदो में शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली ।शिवम दुबे ने नाबाद 36 रन बनाया ।


सी एन आई न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी
