नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के पावन अवसर पर सभी ने किया शत्-शत् नमन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” जैसे ओजस्वी उद्घोष से भारतीय जनमानस में क्रांति की ज्वाला फूंकने वाले,मां भारती के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के पावन अवसर पर शत्-शत् नमन, कोटि-कोटि वंदन।
इस गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन बसना में किया गया,
जहाँ कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव जी ने नेताजी के राष्ट्रभक्ति, साहस और त्याग के आदर्शों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया।
उनके सशक्त मार्गदर्शन में पूरा आयोजन अनुशासन, संगठनात्मक एकजुटता और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत रहा।
इस अवसर पर महामंत्री श्री दीपक शर्मा जी,कोषाध्यक्ष श्री अमृत चौधरी जी,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री राजू साई जी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री हेमप्रकाश साव जी,श्री उमेश साव जी,श्री उमेश बजारा जी,नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता जी पार्षद श्री महेंद्र सिंह अरोरा जी, पार्षद राकेश डडसेना जी, पार्षद डेनियल पिटर,तथा विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम बसना की धरती पर केवल एक जयंती आयोजन नहीं,बल्कि नेताजी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्रसेवा के संकल्प को मजबूत करने का सशक्त संदेश बना।
