अवैध लकड़ी परिवहन कर रहे माज़दा को तहसीलदार अर्जुदा ने किया जब्त
संवाददाता – अजय देशमुख
गुंडरदेही अर्जुंदा क्षेत्र में इन दिनों अवैध लकड़ी का परिवहन जोरो शोरो से किया जा रहा है अर्जुदा तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर को आज दोपहर मे सुचना मिलने पर लकड़ी के गोला जिसमे 26 नग आम एवं 5 नग इमली कुल 31 नग के साथ मज़दा 407 को जब्त किया गया गाडी मालिक का नाम अब्दुल गफ्फार निवासी भरदा कला बताया जा रहा हैं तहसीलदार के कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में मचा हड़कम किसान चंद पैसों के लालच में आकर के हरे भरे वृक्षों को लकड़ी तस्कर के हवाले कर देते हैं जिससे क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित वृक्ष (अर्जुन )कौहा, एवं फलदार वृक्ष आम इमली और इमारती लकड़ी का,ढडले से चल रहा है कटाई राजस्व विभाग चाहे तो हरे भरे वृक्ष को काटने से बचाया जा सकता है किसानों के ऊपर भी बड़े कार्रवाई करने की जरूरत है शासन प्रशासन के द्वारा पेड़ लगाओ पेड़बचाओ अभियान ठंडे बस्ते में जाते दिख रहा है दिन में पकड़े जाने के दर से रात के अंधेरे में कर रहे हैं हरे भरे वृक्षों की कटाई रात में लकड़ी से भरे परिवहन बेखौप हो रहा है अवैध वृक्षों की कटाई में विभागीय वन विभाग नियम कानून बताकर छोड़ देते हैं गुंडरदेही क्षेत्र में डिप्टी रेंजर सुरेश जैन के द्वारा आज तक एक भी कार्यवाही नहीं किया गया है जो कि संदेह के घेरे में है पूरे बालोद जिला में गोंडा दही विकासखंड में ही सबसे ज्यादा हरे भरे वृक्षों की कटाई हो रही है लकड़ी तस्कर सक्रिय है गुंडरदेही क्षेत्र से लगे हुए राजनांदगांव जिले दुर्ग जिला और धमतरी जिले के लकड़ी तस्कर हरे भरे वृक्षों की कर रहे हैं कटाई वन विभाग के सांठ गांठ से हो रहे हैं अवैध परिवहन

