गुहाराज निषाद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया
छुरिया- निषाद समाज कोठीटोला परिक्षेत्र के तत्वाधान में 22 जनवरी को ग्राम मांगीखुटा में भगवान रामचन्द्र के परम भक्त व सखा महाराज गुहाराज निषाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम,लक्ष्मण,माता सीता ,व गुहा राज निषाद का भव्य शोभायात्रा राऊत नाचा के साथ निकाला गया।समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य थनवार मंडावी की गरिमामय उपस्थिति रही। अध्यक्षता समाज के पचगहिया अध्यक्ष श्री विजय कुमार निषाद ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडावी ने अपने उद्बोधन में उन्होंने महाराज गुहाराज निषाद जी के जीवन गाथा पर विस्तार से जानकारी दिया एवं गुहा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में कमलेश निषाद, पूर्व सरपंच विजय विश्वकर्मा, सीताराम,धिराजूराम, प्रमोद निषाद, भरत निषाद, आत्मा राम, गैंदालाल, राजकुमार,सुमेरी, राजेश, अशोक,दव्वा राम,रामनाथ,रवि, गोविन्द एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
