जगदीशपुर धान खरीद प्रभारी के उपर अभी तक नहीं हुआ एफआईआर
भौतिक सत्यापन के दौरान कम पाया गया 650 कट्टा धान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना/महासमुंद – महासमुंद जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार लगातार धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं राईस मिलर्स में भंडारण को लेकर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पिरदा अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी समिति जगदीशपुर पंजीयन क्रमांक 880 का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा के नेतृत्व में भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें धान खरीदी के स्टाक के अनुसार 35316 कट्टा धान बताया गया किन्तु धान के स्टेग को गिनती करने पर 34766 कट्टा धान पाया गया। निरीक्षण के दौरान धान उपार्जन केन्द्र जगदीशपुर में 650 कट्टा धान कम पाया गया।एस डी एम पिथौरा ने बताया कि धान कमी पाया गया जिसका प्रतिवेदन तैयार कर जिला कलेक्टर को भेजा जायेगा। कलेक्टर महासमुंद के आदेशानुसार जगदीशपुर खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। परन्तु खरीदी प्रभारी के उपर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों तहसीलदार पिथौरा के द्वारा जगदीशपुर धान खरीदी केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया था जिसमें लगभग 1000 कट्टा धान की कमी पाई गई थी। धान खरीदी केंद्र प्रभारी कुशाग्र प्रधान ने बताया कि धान की बोरी इधर उधर फैले होने के कारण सही तरीके से जांच नहीं होना बताया गया। धान खरीदी केंद्र प्रभारी अपने आपको सही साबित करने के लिए अधिकारियों की जांच को संदेह की नजरों से देख रहा था। आखिरकार सच सामने आया और जगदीशपुर धान खरीदी केंद्र में 650 कट्टा धान की कमी पाई गई। और अभी खरीदी प्रभारी खुलेआम घूम रहा है।प्राशासन मौन है।
