छग – झारखण्ड सीमा पर हुई बस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुये रेंज आईजी ने की जांच कमेटी गठित
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा – विगत दिवस 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ – झारखण्ड सीमा स्थित ओरसा घाट में सवारी लेकर जा रही एक स्कूल बस के भीषण सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लगभग दस व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं अनेक लोग घायल हो गये। उक्त गंभीर घटना को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दुर्घटना के स्पष्ट एवं वास्तविक कारणों की जांच हेतु एक विशेष जांच समिति का गठन करते हुये प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जांच के दौरान विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर गहन परीक्षण किया जायेगा – निजी स्कूल बस द्वारा सवारी परिवहन कर दीगर राज्य जाने की वैध अनुमति/परमिट , वाहन की फिटनेस एवं पंजीयन की वैधता , वाहन चालक के हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता , दुर्घटनाग्रस्त बस की सीटिंग क्षमता एवं वास्तविक रूप से सवार यात्रियों की संख्या , ओवरलोडिंग , लापरवाही अथवा नियमों के उल्लंघन के तथ्य। इसके अतिरिक्त जांच के दौरान यह भी परीक्षण किया जायेगा कि संबंधित क्षेत्र में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर वाहन जांच , फिटनेस एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी अथवा नहीं। यदि किसी स्तर पर कर्तव्य में लापरवाही , शिथिलता या उदासीनता पायी जाती है , तो ऐसे पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध भी कठोर विभागीय एवं वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बलरामपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सम्मिलित करते हुये जांच टीम गठित की गई है तथा निर्देशित किया गया है कि निष्पक्ष , तथ्यपरक एवं समयबद्ध जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाये , जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
